
लखनऊ. लखनऊ की रहने वाली प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में रहस्यमय हालात में मौत हो गई. वो अपने पति और बेटे के साथ थाईलैंड के पटाया शहर घूमने गई थी. इसी दौरान होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रियंका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति आशीष श्रीवास्तव ने की है. आशीष श्रीवास्तव और प्रियंका शर्मा लखनऊ के वृंदावन में रहते थे. उन दोनों ने लव मैरिज की थी. प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया है कि आशीष ने उनकी बेटी की हत्या की है. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है.



