छत्तीसगढ़

प्रत्येक विकासखण्डों में बैठक लेकर कलेक्टर करेंगे विकास कार्यों के क्रियान्वयन की पड़ताल

जनपद पंचायत गुरूर के सभाकक्ष में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर कलेक्टर ने की इसकी शुरूआत

बालोद, 16 जनवरी 2025। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल अब जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालयों में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर विकास कार्यों के क्रियान्वयन की पड़ताल करेंगे। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल आज जनपद पंचायत सभाकक्ष गुरूर में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी शुरूआत की है। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले में प्रशासनिक कसावट लाने तथा निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिले में इस अभिनव पहल की शुरूआत की जा रही है। जनपद पंचायत सभाकक्ष गुरूर में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने गुरूर विकासखण्ड में चल रहे विकास कार्यों के क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, एसडीएम गुरूर प्राची ठाकुर, पंचायत विभाग के उपसंचालक आकाश सोनी, तहसीलदार हनुमंत श्याम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश रात्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने विभागवार शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य की समीक्षा करते हुए अंतिम सप्ताह के कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अधिकारियों को धान खरीदी के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु इस कार्य की सतत माॅनिटरिंग करते हुए मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सूखा प्रभावित ग्राम कर्रेझर में पानी की समस्या के निराकरण हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के प्रभारी अधिकारी को कलस्टर फाॅर्मिंग हेतु प्रकरण तैयार करने के भी निर्देश दिए। नगर पंचायत गुरूर के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी से अधोसंरचना मद के अंतर्गत चल रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने कृषि विभाग के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग के प्रभारी अधिकारी से ग्रीष्मकालीन धान के रकबे में कमी लाने हेतु बनाए गए कार्य योजना तथा गेहूँ, चना आदि फसलों के रकबे के संबंध में भी जानकारी ली। श्री चन्द्रवाल ने किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए पे्ररित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को गुरूर विकासखण्ड में भू-जल स्तर में कमी को देखते हुए रबी सीजन में भी धान के रकबे में कमी लाने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने पशुपालन एवं मछली पालन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पशुपालन विभाग के प्रभारी अधिकारी से जिले में पशु संगणना के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के स्वीकृत पद के विरूद्ध अब तक भरे जाने वाले पदोें के संबंध में जानकारी ली। श्री चन्द्रवाल ने गुरूर विकासखण्ड में ’मोर लईका, स्वस्थ्य लईका’ अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला खनिज न्यास निधि की राशि से आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को प्रदान किए जा रहे गर्म भोजन के फलस्वरूप कुपोषित बच्चों की स्थिति में हो रहे सुधार के संबंध में जानकारी ली। श्री चन्द्रवाल ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्यों की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत बच्चों का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से बोर्ड परीक्षा के परिणाम को बेहतर बनाने हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा श्री चन्द्रवाल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में निवास करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे नेे सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होने तथा बिना किसी वाजिब कारण के लगातार 01 वर्ष से अधिक समय तक अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कराने को कहा।

Related Articles

Back to top button