BREKING NEWSराष्ट्रीय

ओडिशा के ब्राह्मणी नदी में 73 भैंसों के शव तैरते मिले, ग्रामीणों में फैली दहशत

ओडिशा । केंद्रापाड़ा ज़िले के औल क्षेत्र के एकमानिया गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां तीन परिवारों की 73 भैंसें नदी पार करते वक्त डूब गईं।

घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और लोग इस पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक गांव के तीन लोग ,गणेश दास, जगन्नाथ दास और पागला बिश्वाल, रोज़ की तरह अपनी करीब 90 भैंसों को चराने के लिए ले गए थे।

वापसी के समय जब भैंसें गलिया नदी पार कर रही थीं, तभी अचानक नदी का बहाव तेज हो गया। तेज बहाव में फंसकर भैंसें आगे नहीं बढ़ सकीं और एक के बाद एक डूबने लगीं। देखते ही देखते 73 भैंसों की जान चली गई।

गांव वालों ने जताई ये आशंका

इस घटना के बाद गांव वालों में कई तरह के शक भी पैदा हो गए हैं। एक साथ इतनी भैंसों की मौत होना लोगों को सामान्य नहीं लग रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि शायद नदी का पानी जहरीला हो गया हो।

गांव वालों को यह भी शक है कि पास के इलाके में झींगा और मछली पालन के लिए भारी मात्रा में कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जाता है। हो सकता है कि वही कीटनाशक पानी में मिल गया हो और भैंसों ने जब वह पानी पिया, तो वे जहर का शिकार हो गईं।

केंद्रपाड़ा के मुख्य जिला पशु चिकित्सा अधिकारी (सीडीवीओ) मनोज कुमार पटनायक ने कहा, ‘‘सोमवार दोपहर तक 44 भैंसों के शव बरामद किए जा चुके हैं. हमारे अनुरोध पर एडीआरआई के पशु चिकित्सा अधिकारियों और वैज्ञानिकों की एक टीम भैंसों की मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए गांव पहुंच गई है.”

Related Articles

Back to top button