BREKING NEWSछत्तीसगढ़

बिना गर्भधारण किए गाय दे रही दूध! चमत्कार मान दर्शन के लिए उमड़ रहे लोग, पढ़िए पूरी खबर

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बिना गर्भधारण किए गाय के दूध देने का मामला सामने आया है. क्षेत्र के लोग इसे चमत्कार मानकर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों यह भी कह रहे हैं कि यह कामधेनु गाय है. बता दें कि कामधेनु गाय को हिंदू धर्म में एक देवी माना जाता है.

दरअसल, जिले के पाली रोड दीपका का है. जहां धनंजय सिंह के घर में पली 4 साल की गाय नेबिना बछड़ा दिए ही दूध देना शुरू कर दिया है. आमतौर पर गाय केवल बछड़ा जनने के बाद ही दूध देती है, लेकिन इस दुर्लभ घटना ने गाय को लोगों की आस्था का केंद्र बना दिया है. 

गाय के मालिक धनंजय सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से रात के वक्त जहां गाय को बांधा जाता था, वहां अगली सुबह रोज दूध गिरा हुआ दिखाई देता था. जब उन्होंने गाय को दुहा, तो वह सचमुच दूध देने लगी. इस खबर के फैलते ही आसपास के लोग उनके घर पहुंचने लगे और गाय को कामधेनु स्वरूप मानकर पूजा-पाठ कर आशीर्वाद ले रहे हैं.

Related Articles

Back to top button