छत्तीसगढ़राजनाँदगाँव

आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन के संबंध में दी गई जानकारी

राजनांदगांव 09 जनवरी 2025। शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले के 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी एपीएल एवं बीपीएल हितग्राहियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन प्राथमिकता से किया जा रहा है। जिले में आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन के लिए 41 हजार 886 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत 6 हजार 225 वरिष्ठ नागरिकोंं का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया गया है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन कार्य में प्रगति लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के सभाकक्ष में विकासखंड डोंगरगढ़ अंतर्गत कार्यरत सभी सेक्टर सुपरवाईजर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सेक्टर सुपरवाईजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन कार्यक्रम के विकासखंड समन्वयक एवं मितानिन प्रशिक्षकों एवं आधार सेवा केन्द्र व च्वॉइस सेंटर संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी एपीएल एवं बीपीएल परिवार के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी एपीएल एवं बीपीएल परिवार के वरिष्ठ नागरिकों को पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 5 लाख रूपए तक का अतिरिक्त नि:शुल्क उपचार प्रदाय किया जाएगा। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button