छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव 17 को

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के संगठन चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। 17 जनवरी को प्रदेशाध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का भी चुनाव होगा। इस चुनाव की निगरानी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी विनोद तावड़े रायपुर पहुंचेंगे। प्रदेशाध्यक्ष के चयन को लेकर अटकलें तेज हैं। वर्तमान अध्यक्ष किरण देव को दोबारा मौका दिया जाएगा या किसी नए चेहरे को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, इसका फैसला 17 जनवरी को होगा। यदि किरण देव को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलता है, तो प्रदेशाध्यक्ष का पद नए नेता को सौंपा जाएगा। संभावित नामों में धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, शिवरतन शर्मा, और विजय बघेल शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button