रायगढ़, 5 दिसम्बर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के.चंद्रवंशी एवं जिला कार्यक्रम सुश्री रंजना पैंकरा के मार्गदर्शन में जिला जेल परिसर में समस्त कैदियों का हेपेटाइटिस-बी एवं सी जाँच किया गया। नोडल अधिकारी डॉ.एस.के.मंडल, एपिडमियोलॉजिस्ट डॉ.कल्याणी पटेल, माइक्रोबायोलॉजिस्ट ज्योती खरे द्वारा समस्त कैदियों का हेपेटाईटिस बी एवं सी से बचाव के लिये सतर्कता बरतने, उपचार एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें एमएलटी डलेश पटेल, दीपिका बेहरा, सम्पत सिदार,वार्ड ब्वाय रवि सिदार, लोकनाथ गुप्ता के द्वारा समस्त कैदियों का स्क्रीनिंग व जाँच कार्य किया गया ।