छत्तीसगढ़रायपुर

पुलिस ने सुलझाया 60 लाख की डकैती का मामला, 10 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में 11 फरवरी को हुई 60 लाख की डकैती के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में नागपुर के दो अंतरराज्यीय अपराधी और एक महिला शामिल हैं।
पीड़ित मनोहरण वेलू ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहनों प्रेमा वेलू और रंजनी वेलू के साथ अनुपम नगर के डी-14 मकान में रहते हैं। 11 फरवरी को दोपहर 2:30 से 3:20 बजे के बीच दो नकाबपोश बदमाश सेना की वर्दी में घर में घुसे और झूठे आरोपों की जांच के बहाने बातचीत करने लगे। तभी एक अन्य व्यक्ति भी अंदर आ गया और अचानक उन्होंने पीड़ित पर हमला कर उसे हाथ-पैर बांध दिया और मुंह पर टेप चिपका दिया।
इसके बाद चार और बदमाश (तीन पुरुष और एक महिला) अंदर घुसे और घर में रखे 65.25 लाख रुपये नकद, सोने की तीन चेन और तीन मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
क्राइम ब्रांच और साइबर यूनिट की जबरदस्त जांच
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की 10 टीमें गठित की गईं। पुलिस ने CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की मदद से आरोपियों को ट्रेस किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी ए. सोम शेखर बीएसएफ में सूबेदार था और 2011 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। उसने अपने साथी देवलाल वर्मा और कमलेश वर्मा के साथ मिलकर इस डकैती की योजना बनाई थी। शेखर को पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी थी, इसलिए उसने अपने साथियों को यह वारदात अंजाम देने के लिए तैयार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 59.50 लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण, घटना में इस्तेमाल दो कारें (रिज्ड और अल्टो) जब्त की हैं। मामले में धारा 310(2), 331(5), 123, 351(3) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों के अन्य अपराधों से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है और गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button