छत्तीसगढ़रायपुर

पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण कार्य ग्रहण करें : डॉ. गौरव सिंह

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को किया संबोधित
रायपुर 22 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आज रेडक्रॉस भवन के सभागृह में मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसे संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। जितना अच्छे से आप प्रशिक्षित होंगे उतने अच्छे से आप मतदान कार्य संपन्न कराएंगे। आपको पंचायत के साथ नगरीय निकाय का चुनाव संपन्न कराना है। कलेक्टर ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार आपको दोहरी जिम्मेदारी है, मगर सभी अधिकारी-कर्मचारी इसे पूरी अच्छे तरीके से संपन्न कराएंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button