छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर त्वरित अमल

प्रेमा व कमलेश्वरी के परिजनों को मिली 4-4 लाख रूपये की सहायता राशि

रायपुर 08 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसके अनुसार आपदा, दुर्घटना इत्यादि प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई की जा रही है। ऐसे प्रकरणों को आरबीसी 6-4 के तहत प्रक्रियाओं को जल्द पूर्ण किया जा रहा है और समय सीमा के पूर्व ही मुआवजा राशि दी जा रही है। ऐसे प्रकरणों का पर आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि प्रदान की गई है। सिलतरा निवासी प्रेमा साहू की आग में जलने और आंरग के ग्राम गुल्लू निवासी कमलेश्वरी पटेल तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। इनका आवेदन जिला कार्यालय के राजस्व शाखा में 6 जनवरी को पहंुचा और आज 7 जनवरी को प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इनके परिजनों को कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Related Articles

Back to top button