BREKING NEWSराष्ट्रीय

गांजा खरीदने पहुंचे 14 लोग पकड़ाए, दंपती चार साल के बच्चे को भी साथ लाए

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के गच्चीबौली इलाके में चलाए गए ड्रग विरोधी विशेष ऑपरेशन में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। EAGLE (Elite Action Group for Drug Law Enforcement) की टीम ने एक ऑपरेशन के दौरान 14 लोगों को हिरासत में लिया, जो गांजा खरीदने पहुंचे थे। हैरानी की बात यह रही कि इनमें आईटी सेक्टर के कर्मचारी, एक छात्र और दो विवाहित जोड़े शामिल थे। एक दंपती तो अपने चार साल के बच्चे को भी साथ लाया था।

सभी ने किया था गांजे का सेवन

EAGLE टीम ने 12 जुलाई को यह कार्रवाई की। सभी पकड़े गए लोगों का मौके पर ही यूरीन टेस्ट किया गया, जिसमें सभी पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद इन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र का युवक चला रहा था ड्रग नेटवर्क
जांच में सामने आया कि गांजा बेचने वाला आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है, जो बार-बार हैदराबाद आता था। वह आईटी कर्मचारियों को खास तौर पर टारगेट करता था। इस बार वह 50-50 ग्राम के 100 पैकेट, यानी कुल 5 किलो गांजा लेकर आया था। हर पैकेट की कीमत ₹3,000 तय की गई थी।

कोडवर्ड में होती थी ड्रग डीलिंग
ड्रग पेडलर एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए ग्राहकों से कोडवर्ड में बातचीत करता था। जैसे – “भाई बच्चा आ गया” का मतलब होता था कि माल (गांजा) आ चुका है। इस कोड भाषा की मदद से वह पुलिस की निगाहों से बचता आ रहा था। उसके पास 100 से ज्यादा नियमित ग्राहक बताए जा रहे हैं।

मुख्य आरोपी फरार, तलाश जारी
हालांकि, इस ऑपरेशन के दौरान मुख्य ड्रग पेडलर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान कर चुकी है और उसे पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही है।

ड्रग्स से युवाओं को बचाने की पहल
EAGLE टीम ने बताया कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य सिर्फ ड्रग डीलरों को पकड़ना नहीं है, बल्कि नशे के आदी लोगों का इलाज और पुनर्वास भी है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि ऐसे ऑपरेशन भविष्य में और तेज़ी से किए जाएंगे ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।

गच्चीबौली जैसी आईटी हब मानी जाने वाली जगहों पर नशे का बढ़ता चलन पुलिस के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। प्रशासन की कार्रवाई से यह साफ है कि अब ड्रग्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है, जिसमें नशा करने वाले और बेचने वाले – दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button