बिहार में 15 साल का किशोर सुर्खियों में, दावा सबसे लंबे होने का

दरभंगा। जिले का 15 वर्षीय किशोर हरिओम इन दिनों अपनी असाधारण लंबाई को लेकर सुर्खियों में है। किशोर की लंबाई इतनी अधिक है कि लोग उसे देखने दूर-दूर से आते हैं। महज 15 साल की उम्र में ही हरिओम की हाइट 6 फीट 8 इंच के करीब बताई जा रही है। उसकी लंबाई गांव के बाकी लोगों से काफी ज्यादा है, जिसके कारण वह चर्चा का विषय बन गया है।
डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया
हरिओम दरभंगा जिले के एक ग्रामीण इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है। पिता किसान हैं और मां गृहिणी। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले हरिओम की लंबाई ने न सिर्फ गांववालों को बल्कि डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया है। परिवार के मुताबिक, बचपन से ही उसकी लंबाई सामान्य बच्चों से ज्यादा थी, लेकिन पिछले दो वर्षों में उसकी हाइट तेजी से बढ़ी है।
गांव के लोग बताते हैं कि हरिओम जहां भी जाता है, लोग उससे फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने लगते हैं। स्कूल में भी वह सबकी नजरों का केंद्र होता है। हालांकि, उसकी असामान्य लंबाई के कारण उसे कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है। कपड़े और जूते उसके साइज के आसानी से नहीं मिलते। स्कूल की बेंच और डेस्क भी उसके लिए छोटे पड़ जाते हैं।
गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं
परिवार का कहना है कि हरिओम को कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है, लेकिन एहतियातन डॉक्टरों से नियमित जांच करवाई जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि उसकी लंबाई का कारण ग्रोथ हार्मोन का अधिक सक्रिय होना हो सकता है। फिलहाल डॉक्टरों ने उसे संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच की सलाह दी है।
हरिओम का सपना है कि वह आगे चलकर खेलों में अपना करियर बनाए। उसकी असाधारण लंबाई को देखते हुए गांव के लोग भी उसे खेलों, खासकर बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों में करियर बनाने की सलाह दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया
दरभंगा के इस किशोर की लंबाई ने उसे सोशल मीडिया पर भी स्टार बना दिया है। हाल ही में उसका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लोग उसकी हाइट देखकर दंग रह गए। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि अद्भुत कद-काठी भी किसी को चर्चा में ला सकती है।