अंतर्राष्ट्रीयBREKING NEWS

अमेरिका में 179 लोगों की बाल-बाल बची जान

वाशिंगटन । अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को 179 लोगों की जान बाल-बाल बच गई। मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 3023 का लैंडिंग गियर फेल हो गया, जिसकी वजह से टेकऑफ को रोकना पड़ा।

इस दौरान विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। विमान में 6 क्रू मेंबर्स और 173 यात्री मौजूद थे। ये घटना अमेरिकी समय के हिसाब से दोपहर 2:45 बजे और भारतीय समयानुसार रात में 2.15 बजे हुई। हालात को ध्यान में रखते हुए सभी को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया। इस मामले की जांच FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) और एयरलाइंस ने शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

आग लगने के बाद विमान में धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है और यात्री उससे भागते हुए बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button