BREKING NEWSराष्ट्रीय

मिट्टी में मिली 2 जिंदगीः भर-भराकर गिरी कच्चे मकान की दीवार, बाइक सवार 2 भाइयों की मौत, जानिए कैसे घटी घटना…

वाराणसी. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दीवार गिरने से 2 बाइक सवार भाइयों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

बता दें कि घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के भैटोली में घटी है. जहां 2 भाई बाइक में सवार होकर धान की रोपाई का पौधा लेकर खेत जा रहे थे. इसी दौरान एक कच्चे मकान की दीवार भर-भराकर गिर गई. दोनों भाई मलबे में दब गए. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल मलबा हटाया और दोनों को अस्पताल ले गए.

अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों भाई को मृत घोषित कर दिया. घटना में मरने वालों की पहचान अरविंद कुमार (18) और अंकित कुमार (16) के रूप में हुई है. हादसे के बाद परिवार और ग्रामीणों के बीच मातम पसर गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button