छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर समेत 22 जगहों पर आयकर का छापा, घेरे में राइस मिलर्स

रायपुर। आयकर अन्वेषण विंग ने तड़के छापेमारी शुरू की है। 150 अधिकारियों की टीम ने यह दबिश दी है। टीमों ने रायपुर समेत अंचल के कुछ राइस मिलर्स को घेरा है।इनमें मोवा सड्डू रोड पर स्थित राइस मिल भी शामिल हैं। यहां एक ही परिसर में आधी दर्जन मिले हैं। इसी रोड पर इनका लग्जरी कार का शो रूम भी है। आयकर टीमें सभी ठिकानों और अनुपम नगर स्थित घर में जांच कर रही है। अब तक किसी तरह के सीजर की जानकारी नहीं मिली है। देर शाम तक खुलासा होगा।

Related Articles

Back to top button