क्राइमराष्ट्रीय

कर्नाटक के कोप्‍पल में बेकरी में घुसकर एक शख्‍स की हत्‍या, वारदात CCTV में कैद

कर्नाटक के कोप्पल में शनिवार को एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया. यह सनसनीखेज हत्या तावरेगेरे कस्बे के मुख्य क्षेत्र सिंधनूर सर्कल में शनिवार के दिन हुई. प्रॉपर्टी विवाद के चलते सात आरोपियों ने मिलकर चेनप्पा नारिनाल नामक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. इस भयावह वारदात को ‘सिनेमा स्टाइल’ में अंजाम दिया गया है, जो बेकरी के बाहर और अंदर महज दो मिनट में अंजाम दी गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

कैसे हुई हत्या?

पुलिस के अनुसार, चेनप्पा नारिनाल पर तावरेगेरे कस्बे के मुख्य क्षेत्र में उस समय हमला किया गया, जब वह बेकरी के बाहर था. जान बचाने के लिए चेनप्पा बेकरी के अंदर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा किया. जहां सात आरोपियों—रवि, प्रदीप, मंजुनाथ, नागराज, मंजुनाथ, गौतम, और प्रमोदने धारदार हथियारों से चेनप्पा पर ताबड़तोड़ हमला किया और मिनटों में उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए.

Related Articles

Back to top button