
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पुष्टि की है कि विजय परेड भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगी. खिलाड़ी 4:00 बजे विधान सौधा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मिलेंगे. मंगलवार को IPL 2025 के फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर IPL खिताब के लिए 18 साल का इंतजार खत्म किया. RCB के तावीज़ विराट कोहली और RCB के कप्तान रजत पाटीदार के विजय परेड में मौजूद रहने की उम्मीद है, जिसमें बेंगलुरु में एक खुली बस परेड और एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक सम्मान समारोह शामिल होगा. हालाँकि, इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि बस परेड होगी या नहीं.
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम का होगा सम्मान
कर्नाटक सरकार 18 साल के इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के लिये बुधवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर रही . मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधान सौधा (विधानसभा) में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम का सम्मान करेंगे
सिद्धारमैया ने कहा,”मैं आरसीबी टीम के सभी सदस्यों और उनके प्रशंसकों को बधाई देता हूं. पूरे देश और पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है. आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता था और यह 18वां साल है जिसमें उन्होंने जीता. मैं बहुत खुश हूं.” उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा,”आज चार बजे मैं विधान सौधा में टीम को सम्मानित करूंगा.”
गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने टीम को और विराट कोहली को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एक ही टीम के साथ 18 साल बिताने वाले कोहली एक रोल मॉडल हैं और आखिरकार उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी रंग लाई. ऐसी खबरें थी कि विधान सौधा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक टीम की विजय परेड निकाली जायेगी लेकिन गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं होगा.
उन्होंने कहा,”टीम बस से विधान सौधा आयेगी और बस से ही क्रिकेट स्टेडियम जायेगी. सुरक्षा कारणों से खुले वाहन में कोई विजय परेड नहीं होगी. मुख्यमंत्री द्वारा टीम के सम्मान के बाद एक या दो खिलाड़ी टीम की ओर से बोलेंगे. इसके अलावा कुछ नहीं होगा. केएससीए स्टेडियम पर कार्यक्रम होगा जिसके लिये सुरक्षा और ट्रैफिक के इंतजाम किये गए हैं.” बेंगलुरू पुलिस द्वारा जारी यातायात परामर्श के अनुसार चिन्नास्वामी स्टेडियम की ओर प्रवेश के रास्ते उन्हीं के लिये खुले होंगे जिनके पास टिकट और पास हो.
विक्ट्री परेड शाम 5:00 बजे होगी शुरू
आरसीबी ने पुष्टि की कि विजय जुलूस आज शाम 5:00 बजे शुरू होगा. विक्ट्री परेड के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया जाएगा. हम सभी प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे पुलिस और अन्य अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी लोग शांतिपूर्वक रोड शो का आनंद ले सकें.