हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से की शादी, कभी भी रिश्ते को नहीं छुपाया

हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लगातार 8 सालों तक किया. रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. जब ये दोनों मिले तो पहले तो इन दोनों में दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे इन दोनों में प्यार हो गया.

एक्ट्रेस हिना खान टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं. काफी समय से एक्ट्रेस मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हिना खान भी अपने फैंस से लगातार सोशल मीडिया पर संपर्क में रहती हैं और अपनी फोटोज और विडियोज भी लोगों के बीच शेयर करती हैं. हाल ही में हिना खान ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. बता दें, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से शादी कर ली है. यह शादी बहुत ही सिंपल तरीके से हुई है. बीते दिन सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी के फोटोज वायरल हुए. जिनको देखकर इनके फैंस काफी इमोशनल हो गए.

कभी भी रिश्ता नहीं छुपाया
हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लगातार 8 सालों तक किया. रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. जब ये दोनों मिले तो पहले तो इन दोनों में दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे इन दोनों में प्यार हो गया. इन दोनों ने कभी भी अपना रिश्ता मीडिया से नहीं छुपाया. रॉकी भी हिना के साथ हमेशा मजबूती के साथ ढाल बनकर खड़े रहे, चाहे हम हिना खान के करियर की बात करें या पर्सनल लाइफ की बात करें. उन्होंने हमेशा हिना खान का साथ दिया. जब हिना खान के पिता का निधन हुआ था तब रॉकी ने उनको संभाला था. अब बीते दिन इन दोनों ने गुपचुप शादी कर ली. इस मौके पर इनका परिवार और कुछ खास लोग ही मौजूद थे. अगर हिना खान की शादी के आउटफिट की बात करें तो वह क्रीम कलर के आउटफिट में काफी सुंदर नजर आ रही हैं. शादी की खुशी भी उनके चेहरे पर साफ-साफ दिखाई दे रही है.
पल्लू पर नाम से साथ जिंदगी भर साथ निभाने की लिखी बात

हिना की साड़ी के बॉर्डर को जरदोजी वर्क से हैवी बनाया है, तो पल्लू पर दिया गया पर्सनल टच इसकी खूबसूरती को बढ़ा गया। जिस पर हिंदी में हिना और रॉकी के नाम के साथ सिल्वर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से लिखे गए हैं। साथ ही 8 भी लिखा है, जिसका मतलब इनफिनिटी है। यानी कि दोनों का साथ जिंदगी भर का रहे। ऐसे में उनका ये थोड़ा सा कदम ही दिल छू गया।
बॉलीवुड में भी किस्मत आजमा चुकी हैं एक्ट्रेस
अगर हम हिना खान के करियर की बात करें तो वह टीवी इंडस्ट्री के बाद बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. लेकिन उनको बॉलीवुड में वो सफलता नहीं मिली जो उनको टीवी इंडस्ट्री में मिली. हिना खान बिग बॉस और अन्य कई बड़े शोज में भी नजर आ चुकी हैं. बीमार होने के वाबजूद भी हिना खान को अक्सर इवेंट्स में शामिल होते हुए देखा गया है.