BREKING NEWSजॉब-एजुकेशन

UGC NET एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड; देखिए पूरा शेड्यूल

UGC NET जून 2025 एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने UGC NET परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार यह परीक्षा 25 जून से 29 जून तक आयोजित की जाएगी. विषय के अनुसार समय सारणी अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है. जून में होने वाली UGC NET परीक्षा के उम्मीदवार अब वेबसाइट पर दिए गए विषयों और शिफ्टों के आधार पर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) मोड में होगी, जिसमें 85 विषय शामिल हैं.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

UGC NET परीक्षा का आयोजन 25 जून से 29 जून 2025 तक विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा केंद्र की जानकारी जारी की जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले अपलोड होने की संभावना है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से सरल चरणों में यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

How to download UGC NET Admit Card 2025

    UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

    फिर UGC NET एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

    अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.

    यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके Submit कर दें.

    अब अभ्यर्थी अपना Admit Card डाउलनोड कर सकते हैं.

ऐसे होगी परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के अनुसार, कुल 300 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है, साथ ही एक फोटो पहचान पत्र भी लाना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

जांच लें एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारी, जैसे तिथि, शिफ्ट का समय और स्थान, को ध्यान से जांच लें.

Related Articles

Back to top button