BREKING NEWSअंतर्राष्ट्रीय
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख

लंदन/नई दिल्ली । यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने गुरुवार को हुए विमान दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “लंदन जाने वाले विमान, जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे, अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे के दृश्य विनाशकारी हैं। मुझे इस मामले से जुड़ी हर जानकारी दी जा रही है। मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
आपको बता दें कि गुरुवार को दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के तुरंत बाद मेघाणीनगर इलाके में डॉक्टरों के हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर भारतीय नागरिक थे। इनमे 53 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल थे।