BREKING NEWSजॉब-एजुकेशन

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का शेड्यूल जारी, एडमिट कार्ड 9 जुलाई को होगा जारी

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल्स, बिहार (CSBC) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक 38 जिलों में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. रिपोर्टिंग का समय सुबह 9.30 बजे है.

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 जुलाई को जारी होगा. उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in से एडमिट कार्ड जारी कर सकेंगे. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल्स, बिहार का लक्ष्य 19,838 कांस्टेबल पदों को भरना है, जिनमें से 6,717 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 ऐसे डाउनलोड करें

  • कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें एडमिट कार्ड चेक करें.
  • अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

कैसा होगा चयन 

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button