BREKING NEWSखेल

ऋषभ पंत का महारिकॉर्ड, 25 साल बाद ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

 टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलफ दूसरी पारी में भी शानदार शतक जड़ा और इसके साथ ही पहले टेस्ट में उनके बल्ले से दोनों ही पारियों में शतक आया. पंत दूसरी पारी में 118 रन बनाकर पवेलियन लौटे लेकिन अपना कम कर गए. ऋषभ पंत ने 130 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 13 चौके, 2 छक्के जड़े. पंत का ये टेस्ट करियर का 8वां शतक है.

पंत इसी के साथ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. इससे पहले उनके साथी केएल राहुल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतकीय पारी खेली. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ अपने आक्रामक अंदाज़ से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 

पंत ने अब तक 556 गेंदों पर 502 रन बनाते हुए एक शानदार औसत 55.77 और धमाकेदार स्ट्राइक रेट 90.28 दर्ज किया है. सबसे खास बात यह है कि पंत ने इंग्लैंड के स्पिनरों के खिलाफ 28 छक्के लगाए हैं, जो कि वर्ष 2000 के बाद किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा किसी विपक्षी टीम के स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज़्यादा छक्के हैं.

टेस्ट में पंत बनाम इंग्लैंड स्पिनर्स

 गेंद: 556
 रन: 502
 औसत: 55.77
 स्ट्राइक रेट: 90.28
 छक्के: 28 (साल 2000 के बाद सर्वाधिक)

Related Articles

Back to top button