सांप ने काटा तो बनाया ‘कैदी’, बैग में भरकर खुद पहुंचा अस्पताल, देखिए वायरल वीडियो

राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. यहां एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया, लेकिन डरने या घबराने की बजाय उसने कुछ ऐसा कर दिखाया कि लोग दंग रह गए. उस शख्स ने सांप को जिंदा पकड़ा और उसे अपने बैग में बंद कर सीधे अस्पताल पहुंच गया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
राजस्थान में शख्स को सांप ने काटा
यह अनोखी घटना जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) अस्पताल की है. रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही सांप ने उस शख्स को काटा, उसने तुरंत सूझबूझ से काम लेते हुए सांप को दबोच लिया और एक बैकपैक में डाल दिया. इसके बाद वह खुद इमरजेंसी वार्ड पहुंच गया. अस्पताल पहुंचते ही उसने बैग खोलकर सांप को बाहर निकाला, जिसे देखकर वहां मौजूद मरीजों, स्टाफ और डॉक्टरों में अफरा-तफरी मच गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह आदमी बैग खोलकर बड़ी ही शांति और मुस्कान के साथ सांप को दिखाता है. जब एक व्यक्ति ने उससे पूछा कि क्या यही सांप उसे काटा है, तो उसने जवाब दिया, हां….और फिर सांप को वापस बैग में रख लिया.
जब खोली चेन तो निकला जिंदा सांप
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मस पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि, अस्पताल प्रशासन ने तुरंत व्यक्ति का इलाज शुरू किया और यह भी सुनिश्चित किया कि सांप को सुरक्षित रखा जाए, ताकि उसे बाद में जंगल में छोड़ा जा सके, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह सांप जहरीला था या नहीं और उसकी प्रजाति क्या थी. इस घटना ने इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान खींचा है. जहां कुछ लोग इस व्यक्ति की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे एक खतरनाक कदम बता रहे हैं. सांप के काटने की स्थिति में सही और त्वरित इलाज बेहद जरूरी होता है, लेकिन इस व्यक्ति ने जिस तरह से साहस और धैर्य दिखाया, वह वाकई काबिले-तारीफ है.