BREKING NEWSमनोरंजन

प्रतापगढ़ में जोर-शोर से चल रही ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग

 भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक मंजुल ठाकुर के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जोर-शोर से चल रही है। 1970 के दशक की पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म का निर्माण आद्या फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है, जिसे संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

1970 के दशक की संस्कृति को फिर से जीवंत करेगी ‘परिणय सूत्र’


निर्देशक मंजुल ठाकुर ने बताया कि यह फिल्म 70 के दशक की संस्कृति, रहन-सहन और पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है। बैलगाड़ी, एक्का, साइकिल, पीतल-कांसे के बर्तन, पुराने मकानों की वास्तुकला और बिना बिजली के जीवन जैसे तमाम पहलुओं को यथार्थ रूप में दिखाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज के युग में ऐसी फिल्म बनाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन दर्शकों को यह एक ऐतिहासिक अनुभव देगा।

दमदार स्टारकास्ट से सजी फिल्म
फिल्म में भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी, सुपरहिट अदाकारा तनुश्री, राकेश बाबू, प्रशांत सिंह, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, शमशीर सिवानी, नीलं सिंह, रीमा, रिंकू आयुषी, रामनरेश श्रीवास्तव, अंजु रस्तोगी और अन्य चर्चित कलाकार दमदार भूमिकाएं निभा रहे हैं। बाल कलाकारों में ढोलू यादव, दीक्षा, गोकुल और आरजू ने भी प्रभावित किया है।

तकनीकी टीम भी मजबूत
    कैमरामैन: इमरान शगुन
    एसोसिएट डायरेक्टर: पार्थ मिश्रा
    सहायक निर्देशक: अमृतराज, सूरज वर्मा, पियुष उपाध्याय
    प्रोडक्शन मैनेजर: श्री रौशन, सोनू
    आर्ट डायरेक्टर: नाजिर भाई

निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि यह फिल्म एक पीढ़ियों को जोड़ने वाली कड़ी साबित होगी। 70 के दशक के लोगों को जहां अपना अतीत फिर से जीने का मौका मिलेगा, वहीं युवा वर्ग को उस दौर की सादगी और संघर्ष से परिचित कराया जाएगा।

‘परिणय सूत्र’ अपने कथानक, अभिनय और पारिवारिक मूल्यों के साथ दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button