सैफ की बेगम ने मोनोकिनी में बिखेरा जलवा, 44 की करीना को देख हैरान फैन, बोले- ’17 साल बाद भी वही टशन’

मुंबई । करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से हैं, जिन्हें आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। 44 की उम्र में भी करीना बेहद फिट हैं और अपनी उम्र को छुपाने के लिए किसी कॉस्मेटिक सर्जरी या फिलर्स का इस्तेमाल नहीं करतीं। वह अपनी उम्र को खुलकर फ्लॉन्ट करती हैं। इन दिनों करीना पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर और जेह के साथ लंदन वेकेशन पर हैं। उन्होंने अपने वेकेशन से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो अब वायरल हो चुकी हैं। इन तस्वीरों में करीना मोनोकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। जैसे ही करीना ने ये तस्वीरें शेयर कीं, देखते ही देखते कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
करीना ने इंस्टाग्राम पर सन, सी और सेंड यानी सूरज, समुद्र और रेत का आनंद लेते हुए अपनी एक शानदार तस्वीर साझा की हैं। तस्वीर में करीना एक आकर्षक बेज और ब्लैक मोनोकिनी पहने हुए हैं, साथ ही सन ग्लासेस भी पहने हुए हैं, समुद्र के किनारे चलते हुए वह डिवा की तरह पोज दे रही हैं। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘बीच पर कैंडिड फोटोज लेना मुझसे सीखो बेबी।’ करीना की इन तस्वीरों पर यूजर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
करीना का बीच लुक वायरल
यूजर्स का कहना है कि करीना की इन तस्वीरों को देखने के बाद उन्हें ‘टशन’ याद आ गई है, जिसके लिए करीना जीरो फिगर पर आ गई थीं और उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन ने कई लड़कियों को प्रभावित किया था। फोटो पर कमेंट करते हुए कई यूजर उनके लुक की तुलना टशन के उनके लुक से करते दिखे। कई ने उनके बोल्ड और चर्चित लुक का जिक्र किया जो ‘छलिया-छलिया’ सॉन्ग में देखने को मिला था और उनके इस लुक ने 2008 में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।