बारिश में बढ़ जाती है फर्श की चिपचिपाहट, तो इस तरह से घर में बनाएं फ्लोर क्लीनर …

बारिश के मौसम में घर की साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि बाहर से लाई गई मिट्टी, नमी और सीलन घर को गंदा बना सकती है. ऐसे में यदि हम घरेलू और प्राकृतिक उपाय अपनाएं, तो ना सिर्फ घर साफ रहेगा बल्कि हमारी सेहत और जेब भी सुरक्षित रहेगी. आज यहां एक आसान, सस्ता और असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आप सिर्फ 5 रुपये में फ्लोर क्लीनर से घर के फर्श को चमचमाता हुआ बना सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
घरेलू फ्लोर क्लीनर बनाने का तरीका
सामग्री
सफेद सिरका (White Vinegar) – 1 कप
नींबू का रस – 2 बड़े चम्मच
बेकिंग सोडा – 1 बड़ा चम्मच
गर्म पानी – 1 बाल्टी
नीम के पत्ते या टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें – बैक्टीरिया नाशक के लिए
बनाने का तरीका
एक बाल्टी गर्म पानी लें. उसमें सिरका और नींबू का रस मिलाएं. अब धीरे-धीरे बेकिंग सोडा डालें (झाग बन सकता है, धीरे डालें). चाहें तो नीम के पत्ते या टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालें. इस घोल से पोछा लगाएं.
फायदे
- फर्श पर जमी गंदगी और चिकनाई को हटाता है.
- एंटीबैक्टीरियल है – बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करता है.
- महंगे कैमिकल क्लीनर्स से कई गुना सस्ता और सेहत के लिए सुरक्षित.
- सिरके और नींबू की खुशबू से घर में ताजगी बनी रहती है.
बारिश के दिनों में हफ्ते में कम से कम 3 बार इस उपाय से फर्श साफ करें, खासकर दरवाज़े के पास, बालकनी और किचन जैसे हिस्सों में