प्यार को रखना है जिंदा तो करें ये काम, लाइफ कोच ने बताया कैसे आपकी एक आदत रिश्ते को बनाएगी मजबूत

प्यार एक एहसास है जिसमें कुछ कम या ज्यादा नहीं होता है, प्यार बस प्यार होता है. प्यार होता है तो सबकुछ अच्छा लगने लगता है, जिंदगी में मानो बाहर आ जाती है और हवाओं में जो खुशबू होती है उसे बयां करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन, तकलीफ तब होती है जब अपने ही पार्टनर से यह पूछना पड़ता है कि तुम अब मुझसे प्यार करते हो या नहीं. तकलीफ होती है जो मन को हर पल कचोटती रहती है. लेकिन, यह नौबत भला आती ही क्यों है? जिस रिश्ते में प्यार दिल में उफान भरता है उससे मन भला कैसे भर जाता है? कुछ सवालों के जवाब देना मुश्किल है लेकिन ऐसी स्थिति ना आए इसके लिए कोशिश जरूर की जा सकती है. ऐसे में आपका रिश्ता कभी कमजोर ना पड़े और हमेशा जिंदा रहे इसके लिए लाइफ कोच की सलाह आपके काम आएगी.
प्यार जिंदा कैसे रखें
लाइफ कोच का कहना है कि आपका प्यार जिंदा रहे इसके लिए आपको सिर्फ बातें नहीं कहनी है बल्कि छोटे-छोटे जेस्चर करके प्यार जताना भी होगा. एकदूसरे का हाथ पकड़कर रखना, कभी गोद में सिर रख देना, गले लगा लेना और कभी आई कोंटेक्ट और थोड़ा बहुत प्यार से टच कर देना बेहद अच्छा लगता है. इन स्मॉल जेस्चर्स से आप अपने प्यार को हमेशा जिंदा रख सकते हैं
.रिलेशनशिप में ना आने दें दरार
कोशिश करें कि आपके रिश्ते में कभी दरार ना आए. दरार तब आती है जब आप एकदूसरे की खुशी से ज्यादा अपने घमंड को बीच में ले आते हैं. जब व्यक्ति जिससे बहुत ज्यादा प्यार करता है उसे ही बेयर मिनिमम के लिए तरसाने लगता है तो रिश्ते कमजोर पड़ जाते हैं.
मॉडर्न डेटिंग से ना हों इंफ्लुएंस
मॉडर्न डेटिंग में लोगों को लगता है कि जिंदगी से एक व्यक्ति जाएगा तो दूसरा चला आएगा. लेकिन, प्यार की कद्र करना जरूरी है. रिश्ते बिना किसी एफर्ट के नहीं निभाए जाते हैं. रिश्ता मजबूत रहे और प्यार बना रहे इसके लिए आपको एक ही व्यक्ति को चुनना पड़ता है और बार-बार चुनना होता है.