BREKING NEWSखेल

मोहम्मद सिराज का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बने

भारत  की जीत में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 विकेट लेने में सफल रहे. पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट तो वहीं, दूसरी पारी मे 5 विकेट लेकर भारत के लिए इतिहास रच दिया, इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट लिए जिसने भारत को ओवल में यादगार जीत दिली दी. बता दें कि सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सिराज साल 1984 में माइकल होल्डिंग के बाद ओवल में टेस्ट मैच की चौथी पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं.  इसके अलावा सिराज इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल आठवें गेंदबाज हैं, जिनमें से सात तेज गेंदबाज हैं.

ओवल में चौथी पारी में 5 विकेट हॉल करने वाले विदेशी गेंदबाज

गेंदबाजटीमविकेटरन दिएसाल
फ्रेडरिक स्पोफोर्थऑस्ट्रेलिया7441882
जेजे फेरिसऑस्ट्रेलिया5491890
क्लेरी ग्रिमेटऑस्ट्रेलिया  5641934
फ़ज़ल महमूदपाकिस्तान  6461954
कीथ बॉयसवेस्टइंडीज़ 6771973
माइकल होल्डिंगवेस्टइंडीज़ 6571976
माइकल होल्डिंगवेस्टइंडीज़5 431984
मोहम्मद सिराजभारत 51042025

इतना ही नहीं सिराज साल 1997 के बाद से यह उपलब्धि हासिल करने वाले दोनों टीमों में से पहले गेंदबाज हैं. ओवल में चौथी पारी में 5 विकेट लेने वाले आखिरी इंग्लिश गेंदबाज एंडी कैडिक थे, जिन्होंने 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था. हैरानी की बात यह है कि उसके बाद से यह कारनामा नहीं हुआ था. जबकि इंग्लैंड लगभग हर साल इस मैदान पर कम से कम एक टेस्ट मैच खेलता है.

इस बीच, सिराज 2005 में शेन वार्न के बाद इस मैदान पर 9 विकेट और लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज भी हैं. वार्न (2001 और 2005) के अलावा, 21वीं सदी में कोई भी गैर-इंग्लिश खिलाड़ी इस मैदान पर इतने या उससे ज़्यादा विकेट नहीं ले पाया है.

शायद अल्लाह की मेरे लिए कोई और योजना बना रहा था

सिराज ने इस सीरीज के पांच मैच खेलने वाले इकलौते तेज गेंदबाज है. वह 23 विकेट के साथ इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज भी बने. सीरीज के दौरान कई ऐसे पल आये जब लगातार अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को विकेट नहीं मिले. उन्होंने हालांकि इस पर हताश होने की जगह कहा ‘ शायद अल्लाह की मेरे लिए कोई और योजना हो

Related Articles

Back to top button