अजब गजब

दो दुकानों के शटर तोड़कर अंदर घुसे भालुओं ने फ्रीज खोल दूध-दही-घी किया चट

 माउंट आबू. पर्यटन स्थल माउंट आबू में आबादी क्षेत्र में भालुओं का मूवमेंट जारी है। अलसुबह एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ शहर के सदर बाजार की गलियों में विचरण करते हुए एक आवासीय भवन में घुस गई। इससे पहले सब्जी मंडी में दो दुकानों के शटर तोड़कर अंदर घुसे भालुओं ने फ्रीज खोलकर दूध, दही चट कर दिया। हालांकि भालुओं ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन मकान और दुकान में घुसने की घटना से शहरवासियों में डर का माहौल है।

जानकारी के अनुसार एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ मंगलवार तड़के 3 बजे वन क्षेत्र से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सदर बाजार की गलियों में पहुंच गई। यहां विकास नगर में नरेश कुमार के घर की सीढ़ियां चढ़कर भालू और उसके बच्चे कमरे में घुस गए। भालुओं की आवाज सुनकर नरेश कुमार किसी अनहोनी की आशंका से दूसरे रास्ते से बाहर निकल गया।

भालुओं ने घर में रखे घी, शक्कर आदि खाद्य सामग्री को चट कर दिया और घर में तोड़फोड़ कर दी। काफी देर तक नरेश दूर बैठ कर भालुओं के बाहर निकलने का इंतजार करता रहा, लेकिन सुबह 6 बजे तक भालू बाहर नहीं निकले तो उसने आसपास के लोगों को जगाया। लोगों के शोर मचाने पर करीब साढे छह बजे भालू व बच्चे मकान से बाहर निकले। तब जाकर नरेश कुमार ने मकान में अंदर जाकर देखा कमरे में सारा सामान फैला था।

कुत्ते दौड़े तो भालू जंगल में चले गए

मकान से बाहर निकलने के बाद भालू अपने दोनों बच्चों के साथ बिना किसी डर के अपनी मस्ती में धीरे-धीरे गली में विचरण करते हुए आयुर्वेदिक अस्पताल की तरफ होते हुए सीआरपीएफ गेट से पातालेश्वर महादेव मंदिर की ओर चले गए। आगे जाकर भालुओं के पीछे श्वान दौड़ पड़े। जिस पर भालुओं ने वन्य क्षेत्र की ओर ही जाना मुनासिब समझा। शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए भालू वन क्षेत्र की झाड़ियों में ओझल हो गए। यह सारी घटना नकुल कोरी ने वीडियो में कैद की है।

दो दुकानों के शटर तोड़ घुसे, फ्रीज से खाद्य सामग्री चट की

इससे पहले भालुओं ने सब्जी मंडी स्थित भीम सिंह की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गए और फ्रीज में रखे दूध, दही व घी के पाउच चट कर गए। माउंट आबू में इससे पहले भी सब्जी मंडी में एक अन्य दूध डेयरी की दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखे दूध, दही को भालू चट कर गए थे। इस तरह से आए दिन भालुओं के शहर में मकानों व दुकानों में घुसने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button