राष्ट्रीयमौसम

खतरा अभी टला नहीं! उत्तरकाशी समेत इन जनपदों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जमकर बरसेंगे बादल

उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है. बीते एक सप्ताह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है. बुधवार को भी प्रदेश के 13 जिलों में जमकर बारिश हुई. इस बीच गुरुवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर जैसे जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम को देखते हुए प्रदेश के सात जनपदों में छुट्टी का आदेश भी जारी किया गया है. कक्षा 1-12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का आदेश दिया गया है. सातों जिलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी अवकाश घोषित किया गया है.

Related Articles

Back to top button