देशभर में आज मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, मंदिरों में उमड़ रही भक्तों की भीड़

पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. नई दिल्ली में ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर को बेहद हीसुंदर तरीके से सजाया गया है. मंदिर की ओर से जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट को दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है.
देशभर में आज धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस अवसर पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर तरफ सैन्य छावनी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है. भगवान के जन्माभिषेक के दर्शन करने के लिए यहां आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा के लिए शहर को चार जोन एवं 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा में जन्माष्टमी समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मस्थान में पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा भी रोपेंगे.
न्हैया की नगरी में भक्तों के आने का सिलसिला जारी
जन्म भूमि के भागवत भगवान केशव देव मंदिर में भक्तों के दर्शन करने का सिलसिला जारी. मंदिर के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं.