BREKING NEWSराष्ट्रीय
तेज रफ्तार बनी काल: डंपर ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, एक अधेड़ महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बांदा–बहराइच हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार डंपर ने एक टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खंती में पलट गया।
आधा दर्जन यात्री घायल
बताया जा रहा है कि टेंपो बछरावां से सवारी लेकर भवानीगढ़ की ओर जा रहा था। हादसे में टेंपो में सवार एक अधेड़ महिला की मौके पर ही दबकर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी शिवगढ़ भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव के पास की है।