BREKING NEWSछत्तीसगढ़बेमेतरा

जिले में नवस्थापित केंद्रीय विद्यालय में कक्षाओं का शुभारंभ, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बेमेतरा । जिले के ग्राम बावामोहतरा में केंद्रीय विद्यालय संगठन के आदेशानुसार एवं कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे नवस्थापित केंद्रीय विद्यालय बेमेतरा में आज प्रातः 8 बजे से नियमित कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हुआ। 

विद्या प्रवेश के इस ऐतिहासिक अवसर पर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं एसडीएम प्रकाश भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे। केंद्रीय विद्यालय की स्थापना लंबे समय से जिले की जनता की मांग रही है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस विद्यालय का संचालन प्रारंभ होना जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

कलेक्टर ने किया कक्षाओं का निरीक्षण  : 

प्रथम सत्र की शुरुआत अवसर पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने विद्यालय परिसर का भ्रमण किया और सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई की रुचि जानी तथा शिक्षकों को पढ़ाई को और रोचक एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यालय स्टाफ को शिक्षा संचालन को गंभीरता और जिम्मेदारी से करने की हिदायत दी, ताकि बच्चों को केंद्रीय विद्यालय के स्तर की शिक्षा उपलब्ध हो सके। विदित हो कि बेमेतरा जिले में अब तक केंद्रीय विद्यालय की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जिले के अनेक अभिभावक अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु रायपुर या अन्य शहरों में भेजने को विवश होते थे। अब बेमेतरा में केंद्रीय विद्यालय खुलने से न केवल विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधा प्राप्त होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शैक्षिक वातावरण उपलब्ध होगा।

इससे पूर्व भी कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले के विद्यालयों में बोर्ड एवं अन्य परीक्षाओं के संचालन का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों से सीधे संवाद स्थापित किया था। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए उन्होंने लगातार पहलें की हैं और शिक्षकों को जिम्मेदारीपूर्वक अपनी भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय विद्यालय बेमेतरा के शुभारंभ को लेकर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है और इसे जिले के शिक्षा क्षेत्र की दिशा अच्छी पहल हैं।

Related Articles

Back to top button