पुष्कर मेले का भव्य समापन, लोक संस्कृति, आस्था और उत्सव का दिखा अद्भुत संगम

विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला बुधवार को भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में लोक नृत्य, हॉर्स शो और प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने मेले को भारतीय लोक संस्कृति का सजीव प्रतीक बताया।
समापन समारोह का आयोजन पुष्कर मेला मैदान में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु और एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ. दीपक कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
लोक संस्कृति की रंगीन छटा से मंत्रमुग्ध हुआ दर्शक वर्ग
समापन कार्यक्रम की शुरुआत लोक कला प्रस्तुतियों से हुई, जिनमें कच्ची घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, नगाड़ा वादन और गाय प्रदर्शन जैसे पारंपरिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का यह प्रदर्शन मेले के मुख्य आकर्षणों में से एक रहा। विदेशी पर्यटक भी इन लोक प्रस्तुतियों का हिस्सा बने और उन्होंने कलाकारों के साथ पारंपरिक तालियों की गूंज के बीच इन पलों को कैमरे में कैद किया।
हॉर्स शो ने दिखाई राजस्थान की वीरता की झलक
समापन समारोह में आयोजित हॉर्स शो ने राजस्थान की शौर्य परंपरा को जीवंत कर दिया। सजधज कर आए घोड़ों ने अपनी फुर्ती, संतुलन और प्रशिक्षण का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में बैठी भीड़ घोड़ों की हर चाल और करतब पर उत्साह से तालियां बजाती रही।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
मेले के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे ऊंट सज्जा, पशु प्रदर्शन, लोक नृत्य और हस्तशिल्प प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समारोह में मंच पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रशासन और आयोजन समिति ने इन प्रतियोगिताओं को मेले का अहम हिस्सा बताते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

देसी-विदेशी महिलाओं की रस्साकशी बनी आकर्षण का केंद्
पहली पारी में राजस्थान की ग्रामीण महिलाओं की टीम ने जबरदस्त शक्ति और तालमेल का प्रदर्शन किया. महज दो मिनट के भीतर देसी टीम ने विदेशी प्रतिभागियों को मात दी. जैसे ही रस्सी देसी टीम की ओर आई, पूरा मैदान तालियों और जयघोषों से गूंज उठा. ग्रामीण महिलाओं की जीत पर दर्शकों ने उत्साहपूर्वक बधाई दी और माहौल उल्लास से भर गया.

पहली पारी हारने के बाद भी विदेशी टीम ने हार नहीं मानी और दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया. करीब तीन मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में विदेशी प्रतिभागियों ने जबरदस्त ताकत और टीम भावना दिखाते हुए देसी टीम को पछाड़ दिया. विदेशी टीम की इस जीत पर वहां मौजूद दर्शकों और अधिकारियों ने तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया.
दोनों पारियों में एक-एक जीत दर्ज होने के बाद आयोजकों ने खेल भावना को प्राथमिकता देते हुए देसी और विदेशी टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया. इसके बाद दोनों टीमों की महिलाओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर मैत्री और फेयर प्ले का संदेश दिया.
आस्था और उल्लास के साथ संपन्न हुआ पुष्कर मेला
पंद्रह दिनों तक चली धार्मिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक गतिविधियों के बाद पुष्कर मेला अपनी परंपरागत आस्था और उल्लास के माहौल में समाप्त हुआ। मेले के दौरान देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने ब्रह्मा सरोवर में स्नान कर पूजा-अर्चना की और लोक संस्कृति के रंगों में डूबे इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।




