क्राइम

नाबालिग से कुकर्मः 65 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, जिला अस्पताल में वारदात को दिया अंजाम

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में 13 साल के नाबालिग बच्चे से कुकर्म का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने 65 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

5 दिनों में 5 बार किया कुकर्म

दरअसल मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल का है, जहां 13 साल के नाबालिग बच्चे से 65 साल के बुजुर्ग ने कुकर्म किया है। आरोपी ने 5 दिनों में 5 बार कुकर्म किया है। कुकर्मी को अस्पताल के गार्डों ने पकड़ा है।

पीड़ित बच्चे के पिता जिला अस्पताल में भर्ती

बताया जाता है कि पीड़ित बच्चे के पिता 4 माह से जिला अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित बच्चा बेहद गरीब और उसके पिता का एक्सीडेंट के चलते 4 माह से जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली थाने में नाबालिग से कुकर्म और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button