मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू

छत्तीसगढ़ में आज 14 नवंबर को विष्णु कैबिनेट की बैठक होगई है. सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11 बजे से शुरू हो गई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.
दरअसल प्रदेश में कल 15 नवंबर से धान खरीदी होगी. इसके ठीक पहले साय कैबिनेट की बैठक हो रही है. धान खरीदी और शीतकालीन सत्र से पहले होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसमें सबसे पहले तो धान खरीदी केंद्रों की तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा हो सकती है. इसके अलावा हाफ बिजली बिल योजना पर भी सरकार निर्णय कर सकती है. इस बैठक में साय कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे.
दरअसल नवंबर के अंत या दिसंबर में शीतकालीन सत्र भी शुरू होगा. ऐसे में इसकी तारीखों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा वित्त विभाग से जुड़ी कुछ प्रस्तावित नीतियों, शिक्षा, कृषि सहित अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा किए जाने की संभावना है.



