अलवर: मां ने की अपनी दूधमुंही बच्ची की हत्या

राजस्थान के अलवर जिले से मां का एक अमानवीय चेहरा उजागर हुआ. बीती रात मां ने अपनी 9 महीने की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, मां ने बच्ची का गला और मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृत बच्ची की मां पर आरोप है कि उसने 2 दिन पहले घर की भैंसों के चारे में जहर मिला दिया था, जिससे उनकी भी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, साढ़े 9 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि किशनगढ़बास थाना क्षेत्र मूसाखेड़ा गांव में 9 महीने की बच्ची की संदिग्ध हाल में मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची वहां पर मृत अवस्था में मिली. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और फिर बच्ची के दादा को डेड बॉडी सौंप दिया.
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बच्ची के दादा आजाद खान ने रिपोर्ट दी कि मेरी पुत्र बधू ने कल रात साढ़े 9 बजे गला घोंटकर बच्ची का मुंह बंदकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 9:30 बजे आजाद खान ने कमरे से आती संदिग्ध आवाजें सुनकर दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि उनकी पुत्रवधू रूनीजा अपनी दूधमुंही बच्ची अक्सा (उम्र 9 माह) का गला दबा रही थी.



