BREKING NEWSकोरबाछत्तीसगढ़

स्टॉप डैम टूटने से दर्री प्लांट में भरा पानी, विद्युत उत्पादन ठप

कोरबा । सीएसईबी के दर्री प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्टॉप डैम का तटबंध अचानक टूट गया, जिससे बड़ी मात्रा में पानी सीधे प्लांट में घुस गया। देखते ही देखते कई सेक्शन पानी में डूब गए और प्लांट का पूरा संचालन बंद हो गया।

पानी तेजी से भीतर घुसने लगा तो अंदर काम कर रहे कर्मचारी घबरा गए और भागकर बाहर निकले। मशीनों तक पानी पहुंचने के बाद विद्युत उत्पादन पूरी तरह रुक गया।

कर्मचारियों ने बताया कि स्टॉप डैम में पहले से दरार थी। इसकी जानकारी प्रबंधन को दी गई थी, लेकिन मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। समय पर सुधार नहीं होने से तटबंध टूट गया और हादसा हो गया।

फिलहाल प्लांट में भरे पानी को हटाने और तटबंध की मरम्मत का काम चल रहा है। नुकसान का आकलन जारी है और प्लांट कब फिर से बिजली उत्पादन शुरू करेगा, इस पर अभी अधिकारी कुछ कह नहीं पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button