क्राइम

पंखे से लटकती मिली बांग्लादेशी छात्र की लाश, जिसने दी जानकारी वह पार्टनर भी गायब

ग्रेटर नोएडा में रविवार शाम 22 साल के एक बांग्लादेशी छात्र का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सहरियार के रूप में हुई है जो बांग्लादेश के सिरसागंज का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि छात्र का शव बीटा-1 में एक किराए के कमरे में बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-1 में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, तो टीम ने कमरे को अंदर से बंद पाया। लेकिन जब मकान मालिक ने खिड़की से देखा, तो सहरियार की लाश पंखे से लटकती दिखाई दी। इसके बाद दरवाजा को तोड़कर पुलिस अंदर घुसी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, सहरियार 16 नवंबर को बिहार के नर मधुबनी की रहने वाली रूपा के साथ इस कमरे को देखने आए थे। इन लोगों ने एक दूसरे को शादीशुदा जोड़ा बताया था। दोनों ने 8000 रुपये महीने पर कमरा किराए पर लिया था। इसके बाद दोनों 17 नवंबर को शिफ्ट हो गए थे।

मकान मालिक ने पुलिस को बताया, इसके बाद बड़ी आश्चर्यजनक बात हुई कि लड़की ने 21 नवंबर को कमरा छोड़ दिया और फिर वो कभी वापस नहीं लौटी। उसी शाम के बाद से सहरियार का फोन भी बंद आने लगा। उन लोगों को शक हुआ कि आखिर क्या बात है! इसके बाद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया, तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया।

स्टेशन हाउस ऑफिसर ने बताया कि शव के पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। महिला द्वारा अचानक छोड़कर चले जाना और फिर युवक का फोन बंद हो जाना, हर तरह से जांच जारी है कि आखिर मौत की वजह क्या है? पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button