क्राइमराष्ट्रीय

पकड़ी गई फर्जी महिला IAS अधिकारी, पाकिस्तान से फंडिंग कनेक्शन भी आया सामने 

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला खुद को IAS अधिकारी बताकर फाइव स्टार होटल में रह रही थी. पुलिस के अनुसार, महिला के बैंक खातों में अफगानिस्तान में रहने वाले उसके बॉयफ्रेंड और पाकिस्तान में उसके भाई के खातों से बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी. महिला के खिलाफ सिडको पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. वहीं ATS और IB की टीम ने भी महिला से गहन पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिला का नाम 45 वर्षीय कल्पना त्रिंबकराव भागवत है और वह चिनार गार्डन, पडेगांव की रहने वाली है. पुलिस जांच में उसके अफगानिस्तान-पाकिस्तान कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, महिला के बैंक खातों में अफगानिस्तान में रहने वाले उसके बॉयफ्रेंड अशरफ खलील और पाकिस्तान में उसके भाई आवेद खलील के खातों से बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी. महिला के मोबाइल में इन दोनों विदेशियों के पासपोर्ट, वीज़ा और भारत आने की आवेदन कॉपी जैसी संवेदनशील तस्वीरें भी मिली हैं.

पुलिस द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर महिला ने शुरुआत में रौब दिखाकर पूछताछ से बचने की कोशिश की, लेकिन उसके बैग से UPSC 2017 की चयन सूची की फर्जी कॉपी, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) नियुक्ति पत्र की बनावटी फोटो कॉपी बरामद हुई. यह दस्तावेज़ देखकर पुलिस ने तुरंत महिला को हिरासत में ले लिया. महिला के खिलाफ सिडको पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. सूत्रों के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए ATS और IB ने भी महिला से गहन पूछताछ शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button