क्राइम

शौहर के थे अवैध संबंध, गुस्साई बीवी ने दे डाली सुपारी, गलतफहमी में बदमाशों ने शिवानी को ही अपना ‘टारगेट’ समझ लिया.

अररिया जिला पुलिस ने नरपतगंज की शिक्षिका शिवानी कुमारी वर्मा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह हत्याकांड ‘टारगेट मिस’ होने का एक भयावह मामला निकला. मुख्य साजिशकर्ता महिला अपने पति के कथित अवैध संबंधों के कारण किसी और महिला शिक्षिका को मारना चाहती थी, लेकिन सुपारी किलर ने गलती से शिवानी वर्मा को गोली मार दी. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य साजिशकर्ता हुशनन उर्फ हुस्न आरा (पति मो. साकिर) और दो पेशेवर सुपारी किलर मो. मारूफ और मो. सोहेल शामिल हैं.

गलतफहमी में हुई शिवानी की हत्या

अररिया एसपी अंजनी कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता हुस्न आरा ने अपने पति मो. साकिर के प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला नरपतगंज की एक अन्य महिला शिक्षिका के साथ अवैध संबंध होने का शक था. इसी शक के कारण हुस्न आरा ने राजा और छोटू के साथ मिलकर उस महिला शिक्षिका को मारने की साजिश रची.

हत्या को अंजाम देने के लिए राजा और छोटू ने गिरफ्तार शूटर मारूफ और सोहेल को 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी. जिस दिन सुपारी किलर मौके पर पहुंचे, लक्षित महिला शिक्षिका अवकाश पर थी. मृतिका शिवानी वर्मा और लक्षित महिला शिक्षिका का स्कूल आने-जाने का रास्ता और स्कूटी का इस्तेमाल एक जैसा था. इसी गलतफहमी में बदमाशों ने शिवानी को ही अपना ‘टारगेट’ समझ लिया.

3 दिसंबर की सुबह करीब 8:30 बजे, जब शिवानी वर्मा कन्हैली शिव मंदिर के पास से अपनी स्कूटी पर स्कूल जा रही थीं, तब सोहेल ने उन्हें रोककर पीछे से गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी.

Related Articles

Back to top button