राजनीति

तिरुवनंतपुरम में मिली जीत के बाद BJP में उत्साह

केरल । स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आज सामने आ गए। केरल के तिरुवनंतपुरम में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में उत्साह का माहौल है। इस जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने केरल की जनता का आभार व्यक्त किया है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बीजेपी की इस जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। 

गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “केरल की जनता का हार्दिक आभार, जिन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए को भारी जीत दिलाई, जिसके फलस्वरूप तिरुवनंतपुरम में पहली बार भाजपा का महापौर बनेगा। यह संदेश स्पष्ट है कि केरल को केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर ही भरोसा है। केरल भाजपा के अध्यक्ष राजीव और भाजपा केरल के सभी कार्यकर्ताओं को विकासित केरलम का संदेश फैलाने के लिए बधाई।”

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केरल निकाय चुनावों के दौरान एनडीए को मिली जीत पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “तिरुवनंतपुरम नगर निगम में प्राप्त विजय की भाजपा-एनडीए के समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकासपरक एवं लोकनिष्ठ नीतियों तथा भाजपा-एनडीए की सेवा, सुशासन और स्वच्छ राजनीति पर जनविश्वास की मुहर है। तिरुवनंतपुरम की जनता का उनके विश्वास, स्नेह और समर्थन के लिए हार्दिक आभार!”

बता दें कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की है, जिसमें गठबंधन को कुल 50 सीटों पर जीत मिली है। वहीं एलडीएफ ने 29, यूडीएफ ने 19, और अन्य ने दो सीटें जीती हैं। 

Related Articles

Back to top button