मनोरंजन

अभिनेत्री से निर्देशक बनीं एल्सा घोष, लेकर आ रही हैं फिल्म-‘ओह तेरी!’

छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। लोकप्रिय अभिनेत्री एल्सा घोष अब निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘ओह तेरी!’ लेकर आ रही हैं, जो 19 दिसंबर 2025 को पूरे छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म पहले ही दर्शकों के बीच खास चर्चा का विषय बन चुकी है।

फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। ट्रेलर में कश्मीर की खूबसूरत वादियों के दृश्य और एल्सा घोष का एक्शन अवतार, जिसमें वे AK-47 थामे नजर आती हैं, फिल्म को लेकर रोमांच बढ़ा रहा है। फिल्म की स्टारकास्ट एल्सा घोष, रोशन विरवानी, रजनीश झांझी और प्रदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘ओह तेरी!’ एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है, जिसमें भरपूर कॉमेडी के साथ सस्पेंस का तड़का भी है।

छत्तीसगढ़ी और क्षेत्रीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री एल्सा घोष ने इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की पूरी जिम्मेदारी भी निभाई है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, शूटिंग के दौरान एल्सा कैमरे के सामने ही नहीं, बल्कि कैमरे के पीछे भी पूरी तरह सक्रिय रहीं। कहानी, दृश्य संयोजन और कलाकारों के अभिनय को गढ़ने में उनकी अहम भूमिका रही। सेट से सामने आए वीडियो और तस्वीरें इस बात की गवाही देते हैं कि एल्सा घोष ने अपने करियर को एक नई दिशा दी है।

मितान मूवीज़ के बैनर तले बनी फिल्म ‘ओह तेरी!’ 19 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा में रिलीज़ होगी। फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और निर्देशन एल्सा घोष ने स्वयं किया है। फिल्म के निर्माता अजय सिंह राजपूत और रोशन विरवानी हैं। संगीत नवनीत देशमुख ने दिया है, जबकि गीतों को सुनील सोनी, कंचन जोशी और अनुपमा मिश्रा ने अपनी आवाज़ से सजाया है

Related Articles

Back to top button