BREKING NEWSक्राइम

एकतरफा प्यार में युवक बना हैवान! नाबालिग लड़की का मर्डर करने वाले आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, पढ़िए वारदात की पूरी कहानी….

रायपुर। रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र स्थित बेल्दार सिवनी गांव में 27 जून दोपहर को नाबालिग युवती की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे रिमांड पर भेजा जाएगा। आरोपी साहिल धीवर रिश्ते में मृतका का परिचित था जिसके चलते घर वालो को कोई शक नहीं हुआ और एक तरफा प्रेम करने की बात सामने आई है।

दरअसल, आरोपी नाबालिग युवती को किसी अन्य युवक से बातचीत क्यों करती है इसी बात से विवाद करता था और घटना के दिन आरोपी साहिल अपने बलौदाबाजार स्थित घर से नाबालिग के घर पहुंचा और घुमाने ले जाने के बहाने गांव के पास खेत में ले जाकर किसी अन्य से बातचीत क्यों करती है, इसी बात पर विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी साहिल ने चाकू से उसके पेट समेत शरीर में कई वार कर मौत के घाट उतार दिया।

इतना करने के बाद भी आरोपी साहिल नहीं माना और पास में पड़े एक बडे पत्थर को उठाकर उसके सर और चेहरे पर मारा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस और एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीमे लगातार पतासाजी में जुटी थी लेकिन आरोपी लगातार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को दुर्ग नागपुर (महाराष्ट्र) की सीमा के पास एक गांव से उसके दोस्त के घर से बीती रात को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है और खरोरा पुलिस के द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button