जॉब-एजुकेशन

12वीं के बाद करें डेटा साइंस की पढ़ाई, नौकरी की लगेगी लाइन, सैलरी होगी 40 लाख पार

डेटा साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए यह समय बिलकुल परफेक्ट है. इन दिनों डेटा साइंस में शुरुआती लेवल से लेकर एक्सपर्ट तक की डिमांड है. 12वीं के बाद डेटा साइंस में करियर बनाने के लिए सही कोर्स चुनना बहुत जरूरी है. डेटा साइंस में करियर बनाने के लिए 3 साल से लेकर 4 साल तक के कई कोर्सेस उपलब्ध हैं.

12 वीं के बाद डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए कर सकते हैं ये कोर्स –

  • कम्प्यूटर साइंस (डाटा साइंस) – बीएससी (ऑनर्स)
  • कंप्यूटर साइंस – डाटा साइंस कॉन्संट्रेशन – बीएससी
  • बीएससी इन एप्लॉइड मैथमेटिक्स
  • ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बिग डाटा और विजुअल एनालिटिक्स
  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डाटा साइंस
  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डाटा साइंस और इंजीनियरिंग
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स
  • एमएससी स्टैटिक्स इन डाटा साइंस

 कहां मिलेगी नौकरी और कितनी होगी सैलरी –

इनमें से कोई कोर्स करने के बाद फाइनेंस, यूटिलिटी और हॉस्पिटल, कंस्ट्रक्शन प्लान, ऑयल या गैस कंपनी, मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, बैंक, बीमा, टेलीकॉम, ट्रांसपोर्टेशन ई-कॉमर्स कंपनियों में जॉब मिल सकती है. इसके अलावा गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसे कंपनियों में बड़े पैकेज पर डेटा साइंटिस्ट को जॉब ऑफर प्राप्त करते हैं. एक डेटा साइंटिस्ट 8 लाख से लेकर 20 लाख तक तक का पैकेज के ऑफर मिलते हैं. इस क्षेत्र में फ्रेशर की शुरुआत 5 लाख से ज्यादा के पैकेज से हो सकती है. जबकि बड़ी कंपनियों में 20 लाख वार्षिक से भी ज्यादा पैकेज दे सकते हैं.  समय और अनुभव के साथ सैलरी बढ़ती जाती है.

Related Articles

Back to top button