राष्ट्रीय

सरदार पटेल की जयंती पर हर साल 26 जनवरी की तरह होगी परेड, अमित शाह का ऐलान

गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रचार और यश की अपेक्षा के बगैर देश के लिए जीवन कैसे जिया जाता है, सरदार पटेल उसका उदहारण थे. जब पूरा देश 15 अगस्त को तिरंगा फहराने में व्यस्त था उस वक्त पटेल एक ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे. अमित शाह ने ऐलान किया कि सरदार पटेल की जयंती पर हर साल एक परेड का आयोजन किया जाएगा. यह परेड 26 जनवरी की तर्ज पर हर साल 31 अक्टूबर को निकाली जाएगी. इस परेड में अर्धसैनिक बल हिस्सा लेंगे.

शाह ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर इस साल अहमदाबाद के एकता नगर की केवड़िया कॉलोनी में भव्य परेड का आयोजन हो रहा है. वैसे तो साल 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को एक परेड का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार 150 वीं जयंती पर विशेष आयोजन किया गया है. यह परेड देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए है. इस बार रन फॉर यूनिटी को भी बड़े स्तर पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है.इस दौरान भारत पर्व का आयोजन 1 नवंबर से 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती तक चलेगा.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए शाह ने कहा दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद कांग्रेस ने सरदार पटेल को भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पटेल को भारत रत्न देने में 41 साल का वक्त लगा. न उनकी कोई प्रतिमा बनी ना ही उनको सम्मान दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाया. देश के ढाई करोड़ लोगों ने स्टैचू ऑफ यूनिटी की यात्रा की है. पीएम मोदी ने यहां 14 अन्य प्रकार के पर्यटन का आकर्षण बनाकर लोगों को यहां आकर्षित किया है.

Related Articles

Back to top button