छत्तीसगढ़मुख्य समाचाररायपुर

अविरल सेवा अवॉर्ड: शकुंतला फाउंडेशन ने किया 101 सेवा कार्यकर्ताओं का सम्मान

रायपुर । समाजसेवी संस्था शकुंतला फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती स्मिता सिंह द्वारा वृंदावन हाल, सिविल लाइन्स में ‘अविरल सेवा अवॉर्ड’ सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से बाल हृदय रोगी बच्चों की सहायता हेतु किया गया और इस दिशा में सेवा कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेन्द्र शादीजा, उपाध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स, और अतिविशिष्ट अतिथि कमलेश जैन ट्रस्टी (श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट) उपस्थित थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद आहूजा, अमर गुरनानी, डॉ. कविता कुंभज, वरिष्ठ समाजसेवी तुर्ण निहाल, डॉ. आरती साठे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

सम्मानित हुए सेवा जगत के 101 दिग्गज
इस समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के स्वास्थ्य, शिक्षा, कला एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तीन दर्जन से अधिक वर्गों के कुल 101 सेवा कार्यकर्ताओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रमुख सम्मान-प्राप्तकर्ताओं में शामिल हैं:
सरकारी अस्पताल दुर्ग की विनीता धुर्वे, ज्योति धुर्वे, मंजू राठौर, कुंती ठाकुर, एसपी साहू (गो सेवा), डॉ. अभिषेक मिश्रा, अनामिका गुहा रॉय, पीयूष जैन और विवेक धुर्वे (कार वाले गुरुजी)। ये सभी अपनी-अपनी सेवाओं के लिए मोमेंट्स सर्टिफिकेट से सम्मानित किए गए।

सम्मेलन में शिव वंदना, सुरम्य गीत और नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं, जिन्होंने माहौल को भक्तिमय और मनोहारी बना दिया।

संस्था सचिव संजना सिंह, उद्घोषिका पद्मा घोष के अलावा रतना नारमदेव, प्रीति अजय बेहरा, देवराज गुरनानी, सुभदा पाठक, गोविंद अग्रवाल, राहुल कुंभज, सुषमा बग्गा, वैभव गुप्ता, माया तिवारी सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से इस कार्यक्रम में शामिल थे।

इस आयोजन की अपार सफलता और समाज सेवा को सम्मानित करने वाली इस पहल के लिए सभी उपस्थित लोगों ने शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की सराहना की। उन्होंने इसे समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।

Related Articles

Back to top button