पुणे में बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र। पुणे जिले के बारामती में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मौके से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें काम के दबाव का हवाला दिया गया है। बारामती पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 40 वर्षीय शिवशंकर मित्रा ने गुरुवार देर रात बैंक परिसर में फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि शिवशंकर मित्रा 11 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों और कार्यभार का हवाला देते हुए बैंक के मुख्य प्रबंधक पद से इस्तीफा देने के बाद नोटिस अवधि पूरी कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘बैंकिंग समय खत्म होने के बाद मित्रा ने सभी कर्मचारियों को यह कहते हुए जाने को कहा कि वह शाखा बंद कर देंगे। चौकीदार रात करीब 9:30 बजे चला गया। मित्रा ने पहले एक सहकर्मी से रस्सी लाने को कहा था। रात करीब 10 बजे उन्होंने इसी रस्सी से फांसी लगा ली। यह घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।’
काम के दबाव को कारण बताया
अधिकारी ने आगे कहा, ‘जब मित्रा घर नहीं लौटे और न ही उन्होंने किसी कॉल का जवाब दिया, तो उनकी पत्नी आधी रात के आसपास बैंक पहुंचीं। उन्होंने लाइट जलती हुई पाईं। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने बैंक कर्मचारियों को सूचित किया। जब शाखा खोली गई तो मित्रा छत से लटके हुए पाए गए। घटनास्थल से बरामद एक नोट में मित्रा ने काम के दबाव को अपने इस कदम का कारण बताया है।’
नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उनका इलाज भी चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।