खेल
शिल्पा शेट्टी के बास्टियन क्लब से BMW चोरी:चोर ने हैकिंग के जरिए खोली कार, लेकर हुआ फरार
मुंबई.बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट से एक BMW Z4 कार चोरी होने का मामला सामने आया है।
यह कार बांद्रा बेस्ड बिजनेसमैन और कार कलेक्टर रुहान खान की थी, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। रुहान ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

अपनी कार के साथ बिजनेसमैन रुहान।
पार्क करने के एक मिनट बाद ही चोरी हुई कार रुहान बीते 27 अक्टूबर को रात 2 बजे अपने दोस्तों के साथ दादर स्थित मशहूर बास्टियन क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने क्लब के वैलेट को कार पार्क करने के लिए दी।
वैलेट ने कार को बेसमेंट में पार्क कर दिया। कार पार्क करने के बमुश्किल एक मिनट के अंदर ही एक जीप में सवार दो लोग बेसमेंट में पहुंचे। कार को हैकिंग के जरिए खोला और लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।