BREKING NEWSराष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बस हादसा, 5 की मौत, 20 घायल

मंडी:

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है. इस हादसे में  5 लोगों की मौत की खबर है. जबिक 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सामने आई जानकारी के अनुसार सरकाघाट के मसरेन में एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 3 महिलाएं और 2 पुरुषों की मौत की पुष्टि हुई है. ये पुष्टि डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज सरकाघाट अस्पताल में जारी है. वहीं, कुछ लोगों को हायर अस्पताल में रेफर किया गया है.

हादसे का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. हादसे से जुड़ी  जो वीडियो सामने आई है. उसमें बस एक खाई में गिरी नजर आ रही है. सड़क हादसे के बाद तुरंत स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए औ बचाव-राहत कार्य शुरू कर दी. लोगों ने बिना देरी किए बस में सवार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

Related Articles

Back to top button